बीकानेर.केंद्र सरकार की ओर से अमृत जल योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत बीकानेर में पेयजल समस्याओं के निवारण हेतु चल रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत सामने आई है. इसके विरोध में वार्ड संख्या 36 के लोगों ने जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता और सहायक अभियंता को घेरकर उनपर सारा बिल फाड़ा.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही पार्षद कमल कंवर ने बताया कि वार्ड में पिछले 3 सालों से अमृत जल योजना के नाम पर वार्ड की सभी सड़कें खोदी दी गई हैं. इसके बावजूद वार्ड में अभी तक कहीं भी पाइपलाइन नहीं डाली गई है और न ही वार्डवासियों के घरों में पानी का कनेक्शन पहुंचाया गया है. पार्षद का कहना है कि जगह-जगह गड्डे होने के कारण आमजन, राहगीर, बच्चे और बुजुर्ग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. साथ ही बारिश की वजह से सड़के कीचड़ से लबालब हो जाती हैं.