बीकानेर. कृषि कानूनों को लेकर किसान दिल्ली में सरकार के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर बैठे हैं. वहीं, अब विरोध के स्वर दिल्ली से बाहर भी नजर आने लगे हैं. बीकानेर में भी आज कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर को काले झंडे दिखाए गए.
बता दें कि कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर को खाजूवाला क्षेत्र में कृषि कानून के खिलाफ लोगों ने काले झंडे दिखाए और विरोध किया था. वहीं, मंगलवार को बीकानेर में कांग्रेसी नेता गोपाल गहलोत की ओर से कृषि कानूनों के विरोध में मंत्री अर्जुन मेघवाल को बीकानेर में नहीं घुसने देने की चेतावनी मिली थी.