राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: PBM हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अस्पताल में अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

बीकानेर में सोमवार को पीबीएम हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला फूंका. पीबीएम हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं का कहना है किअस्पताल के कुछ चिकित्सक अपने कमीशन के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजकर वहां उनका इलाज कर रहे हैं.

PBM Help Committee, Protest in Bikaner, बीकानेर न्यूज़
बीकानेर में पीबीएम हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का फूंका पुतला

By

Published : Aug 25, 2020, 3:44 AM IST

बीकानेर. जिले में पीबीएम हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाया और जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का पुतला फूंका.

पढ़ें:श्रीगंगानगर: नेतेवला में सरकारी भूमि पर DTO ऑफिस खोलने की मांग

पीबीएम हेल्प कमेटी के सदस्य सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. अस्पताल के कुछ चिकित्सक अपने कमीशन के चक्कर में मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजकर वहां उनका इलाज कर रहे हैं, जिससे गरीब मरीजों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ ना तो जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और ना ही पीबीएम प्रशासन कोई कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें:सीकर में पकड़े गए दूध को चित्तौड़गढ़ डेयरी ने बताया नकली, कही कार्रवाई की बात

साथ ही सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में लगे ठेकेदार भी नियम और शर्तों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. पीबीएम अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत के चलते इन ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिला प्रशासन और पीबीएम अस्पताल प्रशासन को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद दोषी चिकित्सकों और ठेकेदारों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके विरोध में पीबीएम हेल्प कमेटी सड़कों पर उतरी है. जब तक इन भ्रष्ट चिकित्सकों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details