राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध, जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - bikaner news

बीकानेर नगर निगम के निर्दलीय पार्षद नंदकिशोर गहलोत की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षदों ने मिलकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. पार्षदों ने कहा कि अगर इस झूठे मुकदमें को वापस नहीं लिया जाता है, तो भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी करेंगे.

bikaner news, rajasthan news , राजनीति गरमाने लगी है , जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, बीकानेर में नंदकिशोर गहलोत, पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध
जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By

Published : Jan 9, 2020, 8:27 PM IST

बीकानेर. नगर निगम के निर्दलीय पार्षद नंदकिशोर गहलोत की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षद अब लामबंद होकर विरोध कर रहे है. निजी बिजली कंपनी बीकेसीएल के द्वेषतापूर्ण रवैये के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि जनप्रतिनिधियों का काम लोगों की समस्याओं को उठाना है.

पार्षद की गिरफ्तारी का विरोध

बता दें कि निर्दलीय पार्षद नंदकिशोर गहलोत ने भी लोकतांत्रिक तरीके से बिजली कंपनी की तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जिसे लेकर बिजली कंपनी ने नंदकिशोर के खिलाफ राजकार्य में बांधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था.

पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

इसके बाद बिजली कंपनी के साथ हुए समझौते के बावजूद धोखाधड़ी से मुकदमा दर्ज करवा कर कानूनी कार्रवाई की गई, जो कि न्याय संगत नहीं है. पार्षदों ने कहा कि अगर इस झूठे मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है, तो भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी करेंगे. विरोध करने वालों में उपमहापौर राजेंद्र पवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details