बीकानेर.जिले की कोलायत में बजरी पर अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ पहले से ही जहां बजरी खदान मालिक और ट्रक मालिक विरोध प्रदर्शन कर रहे (Protest against illegal royalty collection in Bikaner) हैं. वहीं अब पीओपी फैक्ट्री मालिकों ने भी अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपी किशन गहलोत का कहना है कि पूरे राजस्थान में पीओपी की 1200 फैक्ट्री हैं जिसमें करीब 400 फैक्ट्री बीकानेर में हैं. उन्होंने कहा कि जिप्सम के अवैध परिवहन को रोकने के लिए हम लोगों ने रॉयल्टी की मांग की थी. लेकिन रॉयल्टी वसूली करने वाले लोग अब अवैध वसूली कर रहे हैं. जब हम लोग विरोध कर रहे हैं तो हमें यह बताया जा रहा है कि अब बिना अवैध वसूली किए ट्रकों को रॉयल्टी नाको से नहीं निकलने दिया जाएगा. अब हम इसके लिए हर कीमत पर लड़ने को तैयार हैं और किसी भी हालत में हमारे ट्रकों को रोकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अवैध वसूली में प्रदेश के मंत्री भी शामिल हैं.