राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध रॉयल्टी वसूली से जिप्सम कारोबारी नाराज, बोले सीएम का करेंगे घेराव, फैक्ट्रियों पर लगा देंगे ताला - Protest against illegal royalty collection in Bikaner

बीकानेर में पीओपी फैक्ट्री मालिकों ने अब अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया (Illegal royalty collection allegations in Bikaner) है. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पीओपी फैक्ट्री मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि अगर उनकी बात पर गौर नहीं किया गया, तो 17 जून को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान उनका घेराव किया जाएगा.

Protest against illegal royalty collection in Bikaner
अवैध रॉयल्टी वसूली से जिप्सम कारोबारी नाराज, बोले सीएम का करेंगे घेराव, फैक्ट्रियों पर लगा देंगे ताला

By

Published : Jun 13, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:57 PM IST

बीकानेर.जिले की कोलायत में बजरी पर अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ पहले से ही जहां बजरी खदान मालिक और ट्रक मालिक विरोध प्रदर्शन कर रहे (Protest against illegal royalty collection in Bikaner) हैं. वहीं अब पीओपी फैक्ट्री मालिकों ने भी अवैध रॉयल्टी वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर ऑल राजस्थान जिप्सम प्लास्टर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपी किशन गहलोत का कहना है कि पूरे राजस्थान में पीओपी की 1200 फैक्ट्री हैं जिसमें करीब 400 फैक्ट्री बीकानेर में हैं. उन्होंने कहा कि जिप्सम के अवैध परिवहन को रोकने के लिए हम लोगों ने रॉयल्टी की मांग की थी. लेकिन रॉयल्टी वसूली करने वाले लोग अब अवैध वसूली कर रहे हैं. जब हम लोग विरोध कर रहे हैं तो हमें यह बताया जा रहा है कि अब बिना अवैध वसूली किए ट्रकों को रॉयल्टी नाको से नहीं निकलने दिया जाएगा. अब हम इसके लिए हर कीमत पर लड़ने को तैयार हैं और किसी भी हालत में हमारे ट्रकों को रोकने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अवैध वसूली में प्रदेश के मंत्री भी शामिल हैं.

अवैध रॉयल्टी वसूली से जिप्सम कारोबारी नाराज..जानिए क्या कहा...

पढ़ें:भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अवैध रॉयल्टी वसूली पर रोक की मांग

मुख्यमंत्री का घेराव: गहलोत ने कहा कि हम लोगों ने अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाई है. यदि हमारी बात पर अमल नहीं हुआ, तो 17 जून को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान उनका घेराव किया जाएगा और अपनी बात रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि अवैध रॉयल्टी वसूली बंद नहीं हुई, तो हम लोग पीओपी बनाना बंद कर देंगे और फैक्ट्रियों पर ताला लगा देंगे. फिर जिप्सम की जरूरत नहीं होगी और रॉयल्टी पूरी तरह से घाटे में चली जाएगी.

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details