बीकानेर. जिले के करणी औद्योगिक क्षेत्र के वूलन मिल में सेप्टिक टैंक के हादसे में 4 श्रमिकों की हुई मौत के (protest after septic tank accident in bikaner) मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतकों के परिजन और दलित समाज के लोग पीबीएम अस्पताल की मॉर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. समाज के लोगों ने प्रत्येक मृतक के परिवार में एक को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की भी मांग की गई थी, जिसे मान लिया गया है. वहीं, अन्य दो मांगों को लेकर सरकार स्तर पर निर्णय की बात की गई है. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
उधर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष किशन लाल जैदिया भी धरनास्थल पर पहुंचे और सरकार के स्तर पर हर संभव मदद करने की बात कही है. उन्होंने फैक्ट्री मालिक से भी मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सेप्टिक टैंक में श्रमिकों को उतारने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है. बावजूद इसके फैक्ट्री मालिक श्रमिकों के जान को खतरे में डालने का काम करते हैं. इसलिए उन पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.