राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक सिद्धि कुमारी की माता के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

बीकानेर की पूर्व महारानी पद्मा कुमारी का बीते सोमवार को निधन हो गया था. जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदनाएं प्रकट की है. प्रधानमंत्री ने उनकी बेटी और भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी को शोक पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा कि पूर्व महारानी पद्मा कुमारी ने समाजसेवा और जनकल्याण के लिए कई कार्य किए और उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

राजस्थान की खबर, bikaner news
विधायक सिद्धि कुमारी की माता के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक

By

Published : Jun 11, 2020, 7:26 AM IST

बीकानेर.बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी की माता और बीकानेर राजपरिवार की पूर्व महारानी पद्मा कुमारी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायक सिद्धि कुमारी को भेजे गए पत्र में शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व महारानी पद्मा कुमारी ने समाजसेवा और जनकल्याण के लिए कई कार्य किए और उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.

प्रधानमंत्री ने पूर्व महारानी पद्मा कुमारी के निधन पर भेजा पत्र

प्रधानमंत्री ने दुख की घड़ी में उन्हें संबल देते हुए लिखा कि इस अपूरणीय क्षति की घड़ी में पूर्व महारानी पद्मा कुमारी से मिले संस्कार और जीवन मूल्य सदैव परिवार के साथ रहेंगे. बता दें कि पूर्व महारानी पद्मा कुमारी का सोमवार देर रात निधन हो गया था और मंगलवार को रियासती परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पढ़ें-बीकानेर: एक दिन में दो महिलाओं की कोरोना से मौत, नहीं रुक रहा संक्रमण

बता दें कि पूर्व महारानी पद्मा कुमारी के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल, ऊर्जामंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित राजनीति और अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी शोक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details