राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sitaram Lamba in Bikaner : राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष ने संविदाकर्मियों को लेकर कही यह बड़ी बात... - युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा

राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा गुरुवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने (Sitaram Lamba in Bikaner) टाउन हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम में शिरकत की. लांबा ने बीकानेर सर्किट हाउस में युवा बोर्ड के कामकाज को लेकर पत्रकारों से बातचीत की और संविदाकर्मियों को लेकर बड़ी बात कही. सुनिए क्या कहा...

sitaram lamba in bikaner
युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा

By

Published : May 19, 2022, 8:08 PM IST

बीकानेर. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा का कहना है कि (President of Rajasthan Youth Board Bikaner Visit) संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया हुआ है. कमेटी उस पर काम कर रही है और निश्चित रूप से युवाओं के साथ सरकार बेहतर करने का काम कर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को भी इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि वे किन शर्तों के अनुरूप संविदाकर्मी के रूप में नियुक्त हुए थे.

दरअसल, बीकानेर के दौरे पर आए युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने गुरुवार को बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान संविदाकर्मियों को नियमित करने को लेकर (Sitaram Lamba Big Statement) सरकार की साढ़े तीन साल बीतने के बावजूद भी किसी प्रकार के निर्णय नहीं होने को लेकर सवाल किया गया था.

सीताराम लांबा ने क्या कहा...

हार्दिक पटेल को लेकर बोले : गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर लांबा ने कहा कि वे यूथ कांग्रेस में पदाधिकारी रहे और गुजरात के प्रभारी भी रहे हैं. हार्दिक पटेल उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन वह अब छद्म राष्ट्रवाद का चोला ओढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक एक सामाजिक आंदोलन से निकले हुए नेता हैं, लेकिन अब जिस तरह की बात राहुल गांधी के लिए कर रहे हैं. वह इसके स्क्रिप्टेड बातें हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक बड़ा व्यापारी निकला. यह बात मैंने हार्दिक को भी कही है.

गणेश घोघरा को लेकर बोले : युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा की ओर से इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर लांबा ने कहा कि निश्चित रूप से जनता की सेवा करते हुए जब सुनवाई नहीं हुई है तो उन्होंने कोई कदम उठाया है. लेकिन उसके पीछे की परिस्थिति भी देखनी होगी. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री की नजर है और पहले भी वहां के मामले में मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत की है.

पढ़ें :प्रदेश में बनने वाली युवा नीति के लिए युवा से हो रहा संवाद: सीताराम लांबा

युवा बोर्ड के कामकाज को लेकर बोले : युवा बोर्ड के कामकाज को लेकर अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कहा कि संभाग स्तर पर युवाओं के साथ संवाद कर रहे हैं और यह किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नहीं, बल्कि आम युवाओं का संवाद है. जिस तरह से युवा अपनी बात कहते हैं, उनका काम है कि वे युवाओं की बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं, ताकि युवा बोर्ड युवाओं की बेहतरी के लिए काम कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details