बीकानेर. राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा का कहना है कि (President of Rajasthan Youth Board Bikaner Visit) संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिए सरकार की ओर से कमेटी का गठन किया हुआ है. कमेटी उस पर काम कर रही है और निश्चित रूप से युवाओं के साथ सरकार बेहतर करने का काम कर रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों को भी इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि वे किन शर्तों के अनुरूप संविदाकर्मी के रूप में नियुक्त हुए थे.
दरअसल, बीकानेर के दौरे पर आए युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा ने गुरुवार को बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान संविदाकर्मियों को नियमित करने को लेकर (Sitaram Lamba Big Statement) सरकार की साढ़े तीन साल बीतने के बावजूद भी किसी प्रकार के निर्णय नहीं होने को लेकर सवाल किया गया था.
हार्दिक पटेल को लेकर बोले : गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर लांबा ने कहा कि वे यूथ कांग्रेस में पदाधिकारी रहे और गुजरात के प्रभारी भी रहे हैं. हार्दिक पटेल उनके अच्छे मित्र हैं, लेकिन वह अब छद्म राष्ट्रवाद का चोला ओढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक एक सामाजिक आंदोलन से निकले हुए नेता हैं, लेकिन अब जिस तरह की बात राहुल गांधी के लिए कर रहे हैं. वह इसके स्क्रिप्टेड बातें हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक बड़ा व्यापारी निकला. यह बात मैंने हार्दिक को भी कही है.