राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Big News : 31 हजार पदों को भरने की तैयारी, REET के सफल अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन...यहां जानें सब कुछ - Applications from Successful REET Candidates

हाल ही में संपन्न हुई रीट की परीक्षा के परिणाम (REET Exam Result) जारी होने के बाद अब लेवल वन और लेवल टू (REET Eligibility 2021 Level 1 and Level 2) के पदों के वर्गीकरण की प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सफल अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. 31 हजार पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी.

Teacher Recruitment in Rajasthan
REET के सफल अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन

By

Published : Dec 31, 2021, 10:42 PM IST

बीकानेर. प्रदेश के शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों में लेवल वन और लेवल टू के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 31 हजार पदों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी. शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में लेवल प्रथम में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 11,500, अनुसूचित क्षेत्र के लिए 3,500 पदों सहित कुल 15,000 पदों का वर्गीकरण किया गया है.

वहीं, Level-2 में 13,420 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2,580 पदों का निर्धारण करते हुए 16,000 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई. शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से जारी विज्ञप्ति में 10 जनवरी से 9 फरवरी तक (Applications from Successful REET Candidates) ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

पढ़ें :CM Gehlot Big Decision: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा, 14 और 15 मई को होगा REET Exam...20 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

अब जारी होगी मेरिट लिस्ट...

दरअसल, रीट की परीक्षा के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसका परिणाम जारी कर दिया था और अभ्यर्थियों को अंकतालिका भी मिल गई. लेकिन अब रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी होने के बाद (Teacher Recruitment in Rajasthan) सफल अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करेंगे और उसके बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details