राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्री वेटरनरी टेस्ट स्थगित, जानें वजह - राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

कोरोना के चलते राज्य सरकार ने भले ही कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए पास करने का निर्णय कर लिया, लेकिन अब तक विद्यार्थियों का परिणाम घोषित नहीं हुआ है. जिसकी वजह से कई सारी परिक्षाएं स्थगित हो रही है. जहां प्री वेटरनरी टेस्ट भी एक बार स्थगित हो गया है.

प्री वेटरनरी टेस्ट स्थगित, Pre veterinary test postponed
प्री वेटरनरी टेस्ट स्थगित

By

Published : Jun 30, 2021, 2:14 PM IST

बीकानेर. पशु चिकित्सक प्रवेश परीक्षा प्री वेटरनरी टेस्ट के लिए अब विद्यार्थियों को और इंतजार करना पड़ेगा. प्रदेश के एकमात्र बीकानेर स्थित राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने प्री वेटरनरी टेस्ट की परीक्षा को एक बार फिर स्थगित कर दिया है. 7 अगस्त को आयोजित होने वाली इस परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

दरअसल परीक्षा स्थगित होने का कारण 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का घोषित नहीं होना है. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने प्री वेटरनरी टेस्ट की अंतिम तिथि 30 जून घोषित की थी, लेकिन अब इसे एक महीने आगे बढ़ाते हुए 31 जुलाई 2021 तक कर दिया है.

पढ़ें-सवाई भाट ने सच कहा था- जल्द लौटूंगा, अब हिमेश रेशमिया के साथ आ रहा है पहला VIDEO सॉन्ग

वेटरनरी प्रवेश परीक्षा प्रदेश में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय इस परीक्षा को आयोजित करता है. अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई की है, साथ ही विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details