बीकानेर. कोरोना काल में मेडिकल की NEET और इंजीनियरिंग की परीक्षा JEE के आयोजन को लेकर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध के बीच प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से प्री डीएलएड की परीक्षा सोमवार को आयोजित होगी. पूर्व में परीक्षा के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के माहौल के बीच शिक्षा विभाग ने पहले से ही परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को करने की बात कही थी. सोमवार को पूरे प्रदेश में 3656 परीक्षा केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
बता दें कि बीकानेर में भी 120 परीक्षा केंद्रों पर 30,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. शहर में 56 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के आयोजन में शुरू में एडवाइजरी की पालना को लेकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सैनिटाइजर इस्तेमाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मास्क पहने अभ्यर्थी को ही प्रवेश दिया जाएगा.