राजस्थान

rajasthan

सोमवार को प्री-डीएलएड परीक्षा, प्रदेशभर के 3,656 केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

By

Published : Aug 30, 2020, 10:36 PM IST

राजस्थान में सोमवार को प्री-डीएलएड की परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में 3656 परीक्षा केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

Pre DLED Exam Latest News,  Pre-DLED exam in Rajasthan tomorrow
प्री डीएलएड परीक्षा कल

बीकानेर. कोरोना काल में मेडिकल की NEET और इंजीनियरिंग की परीक्षा JEE के आयोजन को लेकर कांग्रेस की ओर से किए जा रहे विरोध के बीच प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से प्री डीएलएड की परीक्षा सोमवार को आयोजित होगी. पूर्व में परीक्षा के आयोजन को लेकर अनिश्चितता के माहौल के बीच शिक्षा विभाग ने पहले से ही परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को करने की बात कही थी. सोमवार को पूरे प्रदेश में 3656 परीक्षा केंद्रों पर 6,69,613 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

बता दें कि बीकानेर में भी 120 परीक्षा केंद्रों पर 30,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. शहर में 56 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के आयोजन में शुरू में एडवाइजरी की पालना को लेकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सभी सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सैनिटाइजर इस्तेमाल के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ मास्क पहने अभ्यर्थी को ही प्रवेश दिया जाएगा.

पढ़ें-डीएलएड परीक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने पर परीक्षार्थी बाद में दे सकेगा एग्जाम

कोरोना से मिलते जुलते लक्षण होने पर परीक्षार्थी बाद में दे सकेगा एग्जाम

वहीं, परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि अगर डीएलएड परीक्षा में एक भी बच्चा अगर यह महसूस करता है कि वह अस्वस्थ है और परीक्षा नहीं दे सकता है तो वह परीक्षा ना दे, विभाग की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चा जब स्वस्थ होगा तो उसकी परीक्षा दोबारा करवा ली जाएगी. यानी कि मतलब साफ है कि सरकार की ओर से यह निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी बच्चे को सर्दी, जुकाम, बुखार या कोरोना से मिलते जुलते लक्षण है, तो उसके पास ऑप्शन होगा. ऐसी स्थिति में उसकी परीक्षा जब वह स्वस्थ होगा, उस समय अलग से करवा ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details