बीकानेर. ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कल्ला ने कहा कि किसानों के आंदोलन का कारण केंद्र सरकार है. कल्ला ने कहा कि हाल ही में जो कृषि कानून केंद्र सरकार लेकर आई है, वह पूरी तरह से किसानों के विरोध में हैं और इससे किसानों का भला नहीं होने वाला है. इसी के चलते किसान इसके विरोध में हैं.
उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और स्टॉक सीमा और जमीन की लीज पर देने के बावजूद भी विवाद की स्थिति में सिविल कोर्ट में मामले को नहीं ले जाने जैसे नियम के चलते किसान विरोध में हैं. उन्होंने कहा कि यह कोरोना का समय है. नहीं तो पूरे देश के हर गांव से किसान दिल्ली के लिए कुछ करता और पूरी दिल्ली की चारों तरफ किसानों की मौजूदगी नजर आती.