बीकानेर. जिले के पुलिस बेड़े में फेरबदल करते हुए मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने एक आदेश जारी कर पांच थानाधिकारियों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. जारी आदेशों में कोटगेट थानाधिकारी के पद पर पुलिस निरीक्षक मनोज माचरा को लगाया गया है.
पिछले 50 दिन से कोटगेट थानाधिकारी के पद खाली था. कोटगेट एसएचओ का पद खाली होने के चलते विधानसभा में भी मामला उठा था, लेकिन तय माने जा रहे नाम के इतर ऐन वक्त पर महिला थानाधिकारी रहे मनोज माचरा को कोटगेट की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा सदर थाना में सत्यनारायण गोदारा, महाजन में रमेश न्योल, पांचू में विकास विश्नोई और महिला थानाधिकारी के पद पर सुरेंद्र प्रजापत को लगाया गया है.