राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: कोरोना नेगेटिव मरीजों में दिख रहे लक्षण, पोस्ट कोविड क्लिनिक होंगे शुरू - राजस्थान न्यूज

कोरोना नेगेटिव मरीजों में आ रहे लक्षणों के इलाज को लेकर बीकानेर में जिला मुख्यालय के साथ ही उपखंड मुख्यालय पर भी पोस्ट कोविड अस्पताल शुरू किए जाएंगे. इन अस्पतालों में आयुष चिकित्सक, मनोचिकित्सक और मेडिसिन चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाएगी.

पोस्ट कोविड क्लिनिक, Post Covid Clinic in bikaner, बीकानेर न्यूज
पोस्ट कोविड क्लिनिक किए जाएंगे शुरू

By

Published : Oct 22, 2020, 5:29 AM IST

बीकानेर.कोरोना मरीजों के नेगेटिव आने के बाद आ रहे लक्षणों के इलाज को लेकर बीकानेर में जिला मुख्यालय सहित उपखंड मुख्यालय पर पोस्ट कोविड क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने यह जानकारी दी. बुधवार को जिला प्रशासन और पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने यह जानकारी दी.

पोस्ट कोविड क्लिनिक किए जाएंगे शुरू

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक में एक आयुष चिकित्सक, मनोचिकित्सक और एक मेडिसिन चिकित्सक की ड्यूटी लगाई जाएगी. बैठक में जिला कलेक्टर ने मैदानी होम आइसोलेट और होम करंट टाइम लोगों की स्थिति को लेकर जानकारी ली. साथ ही ऐसे लोगों को दवा का किट अनिवार्य रूप से देने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए.

ये पढ़ें:पूर्व मंत्री भाटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस के साथ मिलकर करेंगे उपाय

इस दौरान मेहता ने मेडिकल स्टाफ होम आइसोलेट मरीजों की नियमित फीडबैक लेवें, इसको लेकर भी चिकित्सा विभाग अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। पीबीएम अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में साफ सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश देते हुए उन्होंने एमसीएच विंग और पोस्ट कोविड सेंटर में भी मरीजों की परेशानी नहीं होने को लेकर पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक और अन्य चिकित्सक गण मौजूद रहे.

ये पढ़ें:राज्य सरकार तक पहुंचा RU कैंपस में शिक्षकों और रजिस्ट्रार का विवाद, बनी कमेटी

बता दें कि, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना से रिकवर हुए मरीजों को भी स्वास्थ्य संबंधित समास्या आ रही हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है. वहीं बुधवार को जिले में 83 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 11444 हो गई है.

हालांकि कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. आमजन से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जा रही है. लेकिन बावूजद इसके सार्वजनिक स्थानों लोग बिना मास्क के नजर आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details