बीकानेर.अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए तस्करों ने नया तोड़ निकाला है. तस्करों द्वारा अन्य फसलों के साथ अफीम की खेती का मामला सामने आया है. जिसमें खेत में अन्य फसलों के बीच 770 अफीम के पौधे लगाए गए थे. जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधों को जब्त कर लिया है.
बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा की सख्ती के बाद जिला पुलिस की विशेष शाखा टीम को अफीम की खेती की सूचना मिली थी. सूचना पर पांचू और देशनोक पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. जिसमें पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में तुलसीराम पुत्र मोहनराम के खेत की जांच की गई. जिसमें अन्य फसल के साथ करीब 2 बीघा खेत में अफीम के 770 पौधे पाए गए. जिन्हें मौके पर ही पुलिस ने उखाड़ कर जब्त कर लिया. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान खेत मालिक तुलसीराम नहीं मिला. पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.