बीकानेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन के बावजूद बीकानेर में कुछ मोहल्लों और क्षेत्रों में लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस को लगातार लोगों के घरों के बाहर समूह बना कर बैठने की शिकायतें मिल रही हैं. लोग बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में तंग गलियों में पुलिस की पेट्रोलिंग जीप के न पहुंचने का फायदा उठाकर अपने घरों के बाहर समूह के बनाकर देर रात तक बैठे रहते हैं. लेकिन अब बीकानेर पुलिस ने बुधवार को एक नवाचार करते हुए प्रदेश पुलिस मुख्यालय से मिली 25 बाइकों का उपयोग कर पेट्रोलिंग शुरु कर दी है.
बुधवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे रेंज आईजी जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इन बाइक पेट्रोलिंग पुलिसकर्मियों को शहर में गश्त के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि, शहर में कई तंग और बंद गलियां है जहां लोग बैठे रहते हैं और वहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप का पहुंचना संभव नहीं है, ऐसे में इन बाइकों के सहारे अब वहां तक पहुंचा जा सकेगा.