बीकानेर.शहर के रेंज आईजी जोश मोहन और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के सख्त निर्देशों के बाद अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बीकानेर जिला पुलिस का विशेष अभियान जारी है. पुलिस ने सब्जी से भरे ट्रक में छुपा कर डोडा पोस्त ले जा रहे लोगों को गिरफ्तार किया है और डोडा पोस्त को जब्त किया है.
पुलिस ने किया डोडा पोस्त जब्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जहां जिले की पांचू थाना पुलिस ने अफीम की बुवाई किए हुए खेत में कार्रवाई करते हुए 770 पौधों को नष्ट करवाया था. वहीं मंगलवार को जिले की सेरुणा थाना पुलिस ने सब्जी भरे ट्रक में छुपा कर ले जाए जा रहे डोडा पोस्त को जब्त किया है.
पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्ट: बेरोजगारी भत्ते का सच, जब ईटीवी भारत ने पूछा सवाल, तो मंत्री डोटासरा ने जोड़े हाथ
सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि राजमार्ग पर पुलिस थाने के सामने से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो ट्रक में सब्जी भरी हुई थी और ट्रक में सब्जियों के बीच में डोडा पोस्त रखा हुआ था। थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने ट्रक चालक के समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है और ट्रक उत्तर प्रदेश के नंबर का है. थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, कि यह ट्रक कहां से लाए थे और यह डोडा पोस्त कहां लेकर जा रहे थे.