बीकानेर.जिले में नयशहर थाना इलाके के जस्सूसर गेट क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस को फायरिंग की जानकारी (Firing in Bikaner) मिली. सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित कुमार बीछवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. हालांकि अभी तक पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं (Firing in Bikaner) की. अंधेरा होने की वजह से पुलिस मोबाइल टॉर्च से बंदूक की कारतूस तलाशती नजर आई. बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट पर कार सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी.
मोबाइल की टॉर्च में ढूंढते रहे:पुलिस अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं कर पाई है, लेकिन मौके पर पहुंचे नयाशहर थानाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी मोबाइल टॉर्च की रोशनी की मदद से सड़क पर घटना से जुड़े सबूतों को तलाश (Police searching firing proofs through mobile torch ) रहे थे.