राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Firing in Bikaner: मोबाइल टॉर्च से कारतूस तलाशती दिखी पुलिस - Police was seen investigating through mobile torch

बीकानेर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में पुलिस को फायरिंग की सूचना (Firing in Bikaner) मिली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस कर्मी मोबाइल टार्च से घटना से जुड़े सबूत तलाशते नजर आए..

Police received information about firing
Police received information about firing

By

Published : Aug 5, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Aug 5, 2022, 12:25 PM IST

बीकानेर.जिले में नयशहर थाना इलाके के जस्सूसर गेट क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस को फायरिंग की जानकारी (Firing in Bikaner) मिली. सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित कुमार बीछवाल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की. हालांकि अभी तक पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं (Firing in Bikaner) की. अंधेरा होने की वजह से पुलिस मोबाइल टॉर्च से बंदूक की कारतूस तलाशती नजर आई. बताया जा रहा है कि जस्सूसर गेट पर कार सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी.

मोबाइल की टॉर्च में ढूंढते रहे:पुलिस अभी तक इस घटना की पुष्टि नहीं कर पाई है, लेकिन मौके पर पहुंचे नयाशहर थानाधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी मोबाइल टॉर्च की रोशनी की मदद से सड़क पर घटना से जुड़े सबूतों को तलाश (Police searching firing proofs through mobile torch ) रहे थे.

पढ़ें. प्रेमिका के घर पहुंचा सिरफिरा आशिक, दरवाजा खोलते ही कंधे पर गोली मार हुआ फरार, जानिए पूरा मामला

अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई:दरअसल, गुरुवार शाम बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 पिस्टल बरामद करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में तीन पिस्टल नयाशहर थाना पुलिस ने बरामद की थी. दो लोग भी गिरफ्तार किए (Police recovered guns in Bikaner) गए थे. पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 5, 2022, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details