बीकानेर.रीट परीक्षा (REET Exam 2021) के दौरान चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल कराने वाले गिरोह के मुख्य सरगना (Solver Gang) तुलसाराम कालेर को गुरुवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी की निशानदेही के आधार पर उसके घर से नकल के लिए काम में ली गई डिवाइस वाली चप्पल और बड़ी संख्या में चेक के साथ कई मोबाइल बरामद किए हैं.
गंगाशहर थानाधिकारी रानीदान चारण ने बताया कि पूर्व में तुलसाराम कालेर ने 25 लोगों को चप्पल बांटी थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर सोमवार को डिवाइस वाली चप्पल बरामद की है. साथ ही चार्जर, 32 मोबाइल और 22 ब्लैंक चेक बरामद किए गए हैं.