राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: थानाधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी ने FB पोस्ट कर उठाए सवाल - fb Post against police officer

बीकानेर के कोटगेट थाना इलाके में फायरिंग के एक मामले में आरोपी के भाई और थानाधिकारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद. आरोपी ने भी फेसबुक पोस्ट कर थानाधिकारी पर कई सवाल खड़े किए हैं.

police officer Dharam Poonia audio viral, fb Post against police officer
थानाधिकारी धर्म पूनिया का ऑडियो वायरल

By

Published : Aug 28, 2020, 10:23 PM IST

बीकानेर. जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में फायरिंग के एक मामले में आरोपी के भाई द्वारा पुलिस सब इंस्पेक्टर से हुई बातचीत को लेकर कोटगेट थानाधिकारी धर्म पूनिया और आरोपी के भाई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब आरोपी सलमान भुट्टो ने फेसबुक पोस्ट कर थानाधिकारी धर्म पूनिया के नाम संदेश लिखते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.

थानाधिकारी और आरोपी के भाई के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल

दरअसल, इस पूरे मामले की चर्चा तब हुई जब थानाधिकारी धर्म पूनिया और आरोपी के भाई के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया. इस पूरी बातचीत में थानाधिकारी धर्म पूनिया अपने सब इंस्पेक्टर को आरोपी के भाई द्वारा धमकाने पर गुस्से में नजर आए. थानाधिकारी ने आरोपी के फायरिंग करने को गलत बताया.

आरोपी का फेसबुक पोस्ट

पढ़ें-पाली: व्यवसायी की कटर मशीन से गला रेत कर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

खुद थानाधिकारी धर्म पूनिया ने ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कई मामले हैं और फायरिंग के मामलों में भी जांच चल रही है. वहीं, फेसबुक पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि यदि वह आरोपी नहीं है तो पुलिस की जांच से दूर क्यों है. इस मामले में खुद पर सवाल खड़े होने पर आरोपी सलमान भुट्टो ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से थाना अधिकारी के नाम संदेश में लिखा कि जिस व्यक्ति को धर्म पूनिया गरीब बता रहे हैं, वह शहर का सटोरिया है और उसके खिलाफ भी 8 से 10 मुकदमे हैं. इसके अलावा भी फेसबुक पोस्ट में कई गंभीर आरोप भी लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details