बीकानेर. नया शहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी इलाके में मंगलवार को एक ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि एक आरोपी नागौर निवासी विष्णु को गिरफ्तार करने के साथ ही दो बीकानेर निवासी नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.
मुख्य आरोपी के साथ दोनों नाबालिग घटना को अंजाम देने में शामिल थे, तो वहीं मुख्य आरोपी विष्णु ने ही ज्वेलरी व्यवसायी पर फायरिंग की थी. आईपीएस इंदौलिया ने बताया कि आरोपी विष्णु नागौर जिले के डेगाना में भी एक लूट के मामले में नामजद बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. उसके अलावा और अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी.