राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग प्रकरण: पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को दबोचा - rajasthan latest hindi news

नया शहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी इलाके में मंगलवार को एक ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested accused, bikaner crime news
ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग प्रकरण

By

Published : Apr 8, 2021, 4:50 AM IST

बीकानेर. नया शहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी इलाके में मंगलवार को एक ज्वेलरी शॉप में लूट और फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि एक आरोपी नागौर निवासी विष्णु को गिरफ्तार करने के साथ ही दो बीकानेर निवासी नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.

लूट मामले में पुलिस ने वारदात में शामिल दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को दबोचा

मुख्य आरोपी के साथ दोनों नाबालिग घटना को अंजाम देने में शामिल थे, तो वहीं मुख्य आरोपी विष्णु ने ही ज्वेलरी व्यवसायी पर फायरिंग की थी. आईपीएस इंदौलिया ने बताया कि आरोपी विष्णु नागौर जिले के डेगाना में भी एक लूट के मामले में नामजद बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है. उसके अलावा और अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी.

पढ़ें:दो युवकों ने बालिका से कारखाने में की छेड़छाड़, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी विष्णु और एक नाबालिग घटना को अंजाम देने के बाद बीकानेर में ही किसी स्थान पर छिप गए थे. वहीं, दूसरा नाबालिग बुधवार को बीकानेर से हनुमानगढ़ के लिए बस में बैठकर रवाना हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर बीकानेर पुलिस ने हनुमानगढ़ पुलिस की सहायता से नाबालिग को पीलीबंगा के पास बस से उतार लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी विष्णु से घटना को लेकर प्रयुक्त हथियार के बारे में पूछताछ के साथ ही घटना में योजना बनाने को लेकर भी पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह जिनको लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details