राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन : ट्रक में भरकर ले जा रहे 58 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, गुजरात से पंजाब जा रहे थे सभी - राजस्थान लॉकडाउन

बीकानेर में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक में भरकर जा रहे 58 लोगों को पकड़ा है. ये सभी लोग गांधीधाम और गुजरात के निवासी हैं. पुलिस ने सभी को सैनिटाइज करवाते हुए मास्क की व्यवस्था की.

bikaner during lockdown बीकानेर न्यूज
58 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Mar 27, 2020, 9:40 AM IST

बीकानेर.कोरोना वायरस के चलते काम धंधा ठप होने के बाद गुजरात से पंजाब ट्रक में भरकर ले जा रहे 58 लोगों को जामसर पुलिस ने पकड़ा है. एक ओर जहां सरकार कोरोना के चलते लोगों को आपस में दूरी बनाने की बात कह रही है. वहीं इन लोगों को ट्रक में काफी संख्या में भरकर ले जाया जा रहा था.

58 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

बता दें कि जामसर पुलिस ने ट्रक में भरकर आए 58 लोगों को पकड़ा. थानाधिकारी गौरव खिड़िया जाब्ते के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान पंजाब नंबर का एक ट्रक रुकवाया. जिसमें जांच में ट्रक के केबिन में सात लोग मिले. वहीं ट्रक के ऊपर तिरपाल लगा था, जिसके अंदर 51 व्यक्ति मिले.

पूछताछ में चालक गुरजंटसिंह ने बताया कि वह फिरोजपुर पंजाब का है. ये सभी लोग गांधीधाम और गुजरात के वासी हैं. चालक ने बताया कि कोरोना की वजह से काम नहीं मिल रहा था. इसी बीच में लोग आए और बोले पंजाब जाना है. ये सभी प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए देने को तैयार हो गए. चालक के अनुसार वह लालच में फंसकर 58 लोगों को ट्रक में भरकर गांधीधाम से ले आया.

यह भी पढ़ें.बीकानेर महापौर ने बांटी झुग्गी-झोपड़ी में राशन, भामाशाह से किया आह्वान कि वे भी आगे आएं और मदद करें

पुलिस ने सभी को खेत में एक-एक मीटर की दूरी पर बिठाकर सैनेटाइजेशन करवाते हुए मास्क पहनाएं. वहीं सभी की भोजन की व्यवस्था की. जिसके बाद इन सभी की स्क्रीनिंग पीएचसी में करवाई गई. वहीं चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details