बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के दौरे पर रहे. इस दौरान बीकानेर में बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने हाल ही में राहुल गांधी के द्वारा पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष की जाति पूछना और उसके बाद उन्हें दिल्ली आकर कटिंग और शेविंग करने की बात कहने को मुद्दा बनाते हुए जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मेहनतकशों का अपमान किया है. और जब मेहनतकश का अपमान होता है, तो उन्हें खुद का अपमान लगता है.
कामदारों का अपमान करने में नामदारों को बड़ा आनंद आता है : पीएम मोदी - अर्जुन मेघवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा.
इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि नामदार गरीबों का मजाक बनाना जानते हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी टिप्पणी करते हुए मोदी ने कहा कि एक दौर था जब विदेश से आने वाले मेहमानों को नेहरू अपने घर में सांप नेवले का खेल दिखाते थे. जिसके कारण दशकों तक देश की छवि दुनिया में सांप नेवले का खेल दिखाने वाले और जादू टोना करने वाले देश के रूप में बन गई.
दरअसल, 29 अप्रैल को राहुल गांधी चूरू के सरदाशहर में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे. इस दौरान बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर विमान से उतरकर हेलीकॉप्टर में बैठने के दौरान महज चंद मिनट के लिए ही बीकानेर शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष ने उनकी अगवानी की थी. इस दौरान देहात अध्यक्ष से हुए संवाद को आधार बनाते हुए मोदी ने कहा कि अपने कार्यकर्ता की जाति पूछने के बाद उनके कर्म को लेकर जो राहुल गांधी ने कहा वो मेहनतकश का अपमान है.