बीकानेर. शहर में आने वाले 30 सालों यानी कि 2052 तक की बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जलदाय विभाग की ओर से 614 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की गई है. इस योजना के धरातल पर आने के बाद बीकानेर में जनसंख्या के अनुपात में पेयजल की दिक्कत नहीं (Drinking water project at Rs 614 crore in Bikaner) होगी.
बीकानेर पश्चिम से विधायक और तत्कालीन जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के कार्यकाल में इस योजना की रूपरेखा को अमलीजामा पहनाया गया और अब इस योजना की तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति के बाद इस पर काम शुरू होगा. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत बीकानेर में दो रिजर्व वायर बनाए जाएंगे और तकरीबन 6500 एमएलडी इन रिजर्व वायर के साथ ही शहर की आंतरिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का कार्य भी किया जाएगा.