बीकानेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत शुक्रवार को नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए उत्साह से वोट डाले गए. इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 79.53 प्रतिशत, नोखा पंचायत समिति में 78.6 प्रतिशत और पांचू पंचायत समिति में 78.27 प्रतिशत मतदान हुआ.
तीनों पंचायत समिति में 125 ग्राम पंचायत में मतदान प्रारंभ होने के बाद सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली. बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी-धजी महिलाओं में वोट डालते समय खासा उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और वृद्ध लोग भी मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला.
पढ़ेंः चूरू बार काउंसिल चुनाव में 9 मतों से विजयी हुए पवन शर्मा
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही. तीनों पंचायत समितियों में मतदान के दौरान किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं मिली. गौतम ने कहा कि मतदान के दौरान कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए सेक्टर अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट किए नियुक्त गए थे. पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान नियुक्त अधिकारियों ने तीनों पंचायत समितियों का नियमित भ्रमण कर व्यवस्था पर नजर बनाए रखी.
कुछ गांवों में पांच बजे मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें होने के चलते मतदाताओं के वोटिंग करवाने के चलते वोटिंग देरी से खत्म हुई. वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हुई और मतगणना के बाद कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल देखने को मिला.