राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांव की सरकार को चुनने के लिए लोगों में उत्साह, परिणाम के बाद कहीं खुशी कहीं गम

बीकानेर में पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही. ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 79.53 प्रतिशत, नोखा पंचायत समिति में 78.6 प्रतिशत और पांचू पंचायत समिति में 78.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

पंचायती राज चुनाव 2020, Panchayati Raj Election 2020
गांव की सरकार को चुनने के लिए लोगों में उत्साह

By

Published : Jan 17, 2020, 11:16 PM IST

बीकानेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत शुक्रवार को नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए उत्साह से वोट डाले गए. इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 79.53 प्रतिशत, नोखा पंचायत समिति में 78.6 प्रतिशत और पांचू पंचायत समिति में 78.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

गांव की सरकार को चुनने के लिए लोगों में उत्साह

तीनों पंचायत समिति में 125 ग्राम पंचायत में मतदान प्रारंभ होने के बाद सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली. बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी-धजी महिलाओं में वोट डालते समय खासा उत्साह नजर आया. बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और वृद्ध लोग भी मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला.

पढ़ेंः चूरू बार काउंसिल चुनाव में 9 मतों से विजयी हुए पवन शर्मा

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही. तीनों पंचायत समितियों में मतदान के दौरान किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं मिली. गौतम ने कहा कि मतदान के दौरान कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए सेक्टर अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट किए नियुक्त गए थे. पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान नियुक्त अधिकारियों ने तीनों पंचायत समितियों का नियमित भ्रमण कर व्यवस्था पर नजर बनाए रखी.

कुछ गांवों में पांच बजे मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें होने के चलते मतदाताओं के वोटिंग करवाने के चलते वोटिंग देरी से खत्म हुई. वोटिंग के बाद मतगणना शुरू हुई और मतगणना के बाद कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल देखने को मिला.

शनिवार को होगा उपसरपंच का चुनाव

उपसरपंच के निर्वाचन के लिए शनिवार को मत डाल जाएंगे. इसके लिए प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जाएगा. गौतम ने बताया कि प्रातः 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी. 11 बजे तक उप सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे. इसके बाद 11 बजकर 30 मिनट तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. इसके बाद जहां-जहां आवश्यक होगा, वहां 12 से 1 बजे के मध्य मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान के तुरंत बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.

पढ़ेंः राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल शुरू, 50 से अधिक महाविद्यालय ले रहे भाग

लापरवाही बरतने पर कार्मिक निलम्बित

पंचायत चुनाव 2020 के तहत शुक्रवार को नोखा पंचायत समिति की सोवा ग्राम पंचायत में एपीओ 2 के पद पर नियुक्त कार्मिक हरजीराम गोदारा को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129 और 132 का उल्लंघन करने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी औरउपखंड मजिस्ट्रेट नोखा ने तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details