राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली कंपनी पर उपभोक्ताओं ने लगाए आरोप, कहा- पहले 3 हजार आता था अब 9 हजार आता है और मीटर भी तेज चलता है - बीकानेर न्यूज

बीकानेर में निजी बिजली कंपनी को लेकर लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बिजली के ज्यादा आते बिल और तेज चलने वाले मीटरों के बदलने की शिकायत के बाद लोग सोमवार को बिजली कंपनी अधिकारियों का घेराव किया.

बीकानेर न्यूज, bikaner news

By

Published : Sep 23, 2019, 4:46 PM IST

बीकानेर. जिले में निजी बिजली कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बीकानेर के रामपुरिया सब स्टेशन पर लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों का करीब 3 घंटे से भी ज्यादा घेराव कर के बैठे गए और कंपनी के बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग की. लोगों का कहना था कि कंपनी जो मीटर लगा रही है वह तेज चलता है और इसके चलते आज तक जिस घर में 3 हजार का बिल आता था, वहां अब आठ से 9 हजार का बिल आने लग गया है.

बिजली के बढ़े बिल ने बढ़ाई लोगों की चिंता

सभी लोग अपने घरों का बिल लेकर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपने पुराने और नए बिलों में आ रहे अंतर को लेकर अधिकारियों को बताया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारी लोगों के घरों में विजिलेंस के लिए किसी भी वक्त पहुंच जाते हैं और उनकी गोपनीयता भंग होती है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कंपनी ने अपना रवैया नहीं सुधारा, तो आने वाले दिनों में कंपनी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

गौरतलब है कि बीकानेर में निजी बिजली कंपनी को 20 साल के लिए रखरखाव और बिजली सप्लाई को लेकर पिछली भाजपा सरकार में एमओयू किया गया था. उस वक्त कांग्रेस नेता बीडी कल्ला की अगुवाई में कांग्रेस ने बड़ा आंदोलन चलाकर बिजली कंपनी के करार को रद्द करने की मांग की थी. कांग्रेस की सरकार आने पर कंपनी को वापस भेजने की बात कही थी लेकिन, अब खुद कल्ला प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं और उनके ही विधानसभा क्षेत्र में लोग बिजली कंपनी से प्रताड़ित होकर आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details