बीकानेर. जिले में निजी बिजली कंपनी के कार्यप्रणाली को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को बीकानेर के रामपुरिया सब स्टेशन पर लोगों ने बिजली कंपनी के अधिकारियों का करीब 3 घंटे से भी ज्यादा घेराव कर के बैठे गए और कंपनी के बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग की. लोगों का कहना था कि कंपनी जो मीटर लगा रही है वह तेज चलता है और इसके चलते आज तक जिस घर में 3 हजार का बिल आता था, वहां अब आठ से 9 हजार का बिल आने लग गया है.
सभी लोग अपने घरों का बिल लेकर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने अपने पुराने और नए बिलों में आ रहे अंतर को लेकर अधिकारियों को बताया. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारी लोगों के घरों में विजिलेंस के लिए किसी भी वक्त पहुंच जाते हैं और उनकी गोपनीयता भंग होती है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कंपनी ने अपना रवैया नहीं सुधारा, तो आने वाले दिनों में कंपनी के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.