बीकानेर. जिले के नया शहर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात नाबालिक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को लोगों का आक्रोश सड़क पर नजर आया. इस दौरान बाईपास पर जाम लगाकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
जिसके बाद जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने पुलिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों का कहना था कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है और संदिग्ध लोगों के साथ ही नशाखोरों का जमावड़ा दिनभर क्षेत्र में रहता है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में लगातार गश्त की मांग की. इस मामले में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल कराया और कुछ लोगों को पुलिस ने राउंडअप किया.