बीकानेर.कोरोना के चलते पूरे प्रदेश में पिछले 10 महीने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप थी. सोमवार को राज्य सरकार के आदेश के बाद कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही कॉलेजों को खोलने के आदेश हुए और हर जिले में अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए.
लेकिन इसी बीच बीकानेर के करमीसर में एक स्कूल को लोगों ने पहले दिन ही खुले नहीं दिया और स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल का व्यवहार ठीक नहीं है और जब तक प्रिंसिपल का तबादला यहां से कहीं और नहीं हो जाता. तब तक स्कूल खुलने नहीं देंगे.