राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेरः नौतपा के बाद भी राहत नहीं...पारा @ 45 डिग्री - Temperature

प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ता ही जा रहा है. तेज गर्मी के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है, वहीं गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों से पीड़ित रोगी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं...

People in Bikaner did not get relief from heat

By

Published : Jun 4, 2019, 5:29 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में नौतपा का असर एक जून को खत्म होने के बाद भी गर्मी का तेज असर होने कम होने का नाम नही ले रहा है. इस बीच गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जहां बीकानेर में सीजन के सबसे गर्म दिन 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं मंगलवार दोपहर 2 बजे तक तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया. तेज गर्मी के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. और लोग घरों से बाहर गर्मी के डर के चलते नहीं निकल पा रहे हैं.

बीकानेरः नौतपा के बाद भी राहत नहीं...पारा @ 45 डिग्री

वहीं गर्मी के चलते मौसमी बीमारियों से पीड़ित रोगी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं हालांकि चिकित्सकों के अनुसार सीजन में इस तरह से रोगियों का आना लगा रहता है. वहीं गर्मी के चलते बाजारों की रौनक पूरी तरह से गायब नजर आ रही है शाम 6 बजे तक गर्मी का असर के चलते लोग बाजार में नहीं आ रहे हैं. दिन की शुरुआत होने के साथ ही गर्मी की तपिश शुरू हो जाती है और देर शाम सूर्यास्त के बाद ही इस में थोड़ी गिरावट देखने को मिलती है.

वहीं तापमान के ज्यादा गिरावट नहीं होने के चलते रात में भी लोगों को सुकून नहीं मिल रहा है. गर्मी के चलते आम जनजीवन के साथ ही पशु पक्षियों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने नौतपा का असर खत्म होने की बात कही है. आने वाले तीन-चार दिनों तक पारे में लगातार बढ़ोतरी के चलते गर्मी का असर तेज हो सकता है. वहीं गर्मी के चलते लोग अब बाहर जाने से भी कतरा रहे है. इसी के चलते लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बीकानेर से बाहर जाने की तैयारियों में लग गये हैं. बीकानेर से बाहर हरिद्वार, शिमला जैसे ठंडे स्थानों को लेकर लोग रेल टिकट बनाते नज़र आ रहे है. वहीं ट्रेनों में भी आरक्षण नही मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details