बीकानेर.बुधवार को बीकानेर में मावठ की बारिश से मौसम में अचानक बदल गया. बारिश की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट देखने को मिली. किसानों के लिए मावठ की बारिश वरदान साबित हुई लेकिन मंडी में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों की मूंगफली की उपज पानी पर तैरती नजर आई.
बीकानेर में नहरी क्षेत्र में सरसों, चना, इसबगोल, जीरा मैथी की बुवाई की हुई है. मावठ की बारिश से किसानों को फसल अच्छी होने की उम्मीद है. बारानी क्ष्रेत्र लूणकनसर और आसपास के इलाकों में किसानों ने चना की बुवाई की हुई है. ऐसे में अब किसानों को यह की फसल होने की उम्मीद है. लेकिन इस खुशी के साथ मूंगफली किसानों के चेहरे तब मुरझा गए जब उनकी मूंगफली की उपज मंडी में पानी पर तैरने (Bikaner groundnut loss) लगी.
इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट (Satish Poonia Tweet Bikaner Rain) किया. पूनिया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह दृश्य बीकानेर की मंडी का है. जहां इंतज़ाम के अभाव में किसानों की मूँगफली पानी में बह रही है. मंडी शुल्क वसूलने वाली अशोक गहलोत सरकार इसके लिए किसको ज़िम्मेदार ठहरायेंगे ? इस बदइंतज़ामी का ज़िम्मेदार कौन है? किसानों के नुक़सान की भरपाई कौन करेगा? जागो सरकार जागो
पढ़ें- Flouting Covid Guidelines In Bikaner: कोविड प्रोटोकॉल बना मजाक, MGSU की बैठक में बिना मास्क रहे कुलपति और विधायक
अनाज मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम
बीकानेर अनाज मंडी में भी दिनभर की बूंदाबांदी ने अव्यवस्थाओं खोलकर रख दी. दरअसल वर्तमान में बीकानेर अनाज मंडी में मूंगफली की बंपर पैदावार होने के चलते हर रोज बड़ी मात्रा में मूंगफली की आवक हो रही है और तकरीबन ढाई से तीन लाख बोरी मूंगफली मंडी में पड़ी हैं. एक अनुमान के मुताबिक वर्तमान में हर रोज करीब 70,000 बोरी की आवक हो रही है. मंडी में बनाए गए प्लेटफार्म पर इन मूंगफली की बोरियों को रखने की जगह नहीं है और किसानों को खुले में ही अपनी मूंगफली रखनी पड़ रही है.
वहीं बोली के बाद ढेरी के रूप में भी मूंगफली मंडी में पड़ी रहती है और किसान और व्यापारियों को तिरपाल लगाकर उसे ढकना पड़ता है. मंडी में पिछले कई सालों से सीवर लाइन की मरम्मत और सुधार का काम नहीं हुआ है जिसके चलते हल्की बारिश में भी मंडी के निचले क्षेत्र में पानी भर जाता है और बुधवार को हुई हल्की बारिश के बाद तीन जगह पर लगी अलग अलग ढेरी में पड़ी मूंगफली पूरी तरह से पानी में बह गई.प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यही वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं.
सिस्टम की खुली पोल
बारिश के चलते बीकानेर में सिस्टम की पोल भी खुलती नजर आई. शहर में कई स्थानों पर मावठ की हल्की बूंदाबांदी के दिन भर चले दौर से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली और सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो गया.