बीकानेर.जिले के पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन छात्र-छात्राओं मिलने वाला स्थाई फंड को लेकर था, जो उन्हें कई महीनों से नहीं मिलस रहा था.
छात्रों का स्थाई फंड नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन छात्रों का कहना है कि नर्सिंग छात्र साधारण परिवार से आते हैं. ऐसे में कई महीनों से उन्हें स्थाई फंड नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें कई सारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन को कई बार इस बाबत बताने के बावजूद उनकी किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पढ़ें- बीकानेर: प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारियों की बैठक, शिक्षा निदेशक ने लिया फीडबैक
नर्सिंग छात्रों का कहना है कि हम कई बार अपनी जायज मांगों को लेकर अस्पताल प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से इसका उल्टा ही जवाब मिलता है. मजबूरन उन्हें आज शुक्रवार को प्रदर्शन करना पड़ा पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग छात्रों का कहना है कि यदि हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती है तो मजबूरन उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा. जिसका जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन होगा.