बीकानेर.बीकानेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम अस्पताल में स्थाई अधीक्षक (New superintendent of PBM Hospital Bikaner) के लिए सरकार ने खोज शुरू कर दी है. पिछले 2 साल से अस्पताल अधीक्षक का पद कार्यवाहक के भरोसे चल रहा है. पिछले 13 महीनों से मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर डॉ. परमेंद्र सिरोही को अधीक्षक का जिम्मा दिया हुआ है. नए अधीक्षक के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.
डॉ. परमेंद्र सिरोही से पहले सर्जरी के मोहम्मद सलीम के पास कार्यवाहक के रूप में जिम्मेदारी थी. कोरोना काल के दो सालों से स्थायी अधीक्षक की बजाय कार्यवाहक ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सिरोही ने बताया कि अधीक्षक पद के लिए आचार्य और वरिष्ठ आचार्य के रूप में 5 साल के कार्य अनुभव रखने वाले पात्र होंगे. अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है. नए अधीक्षक का चयन साक्षात्कार से होगा.