राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New superintendent of PBM Hospital Bikaner : अस्पताल अधीक्षक पद के लिए तलाश हुई शुरू, सरकार ने मांगे आवेदन... - Age limit for Hospital superintendent

बीकानेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम अस्पताल में एक बार फिर अधीक्षक पद को लेकर सरकार ने तलाश शुरू कर दी है. पूरे कोरोना का हाल में कार्यवाहक के भरोसे अस्पताल की व्यवस्था को चलाया जा रहा है. लेकिन अब सरकार ने स्थायी अधीक्षक से पद भरने के लिए इंटरव्यू के लिए आवेदन (PBM Hospital superintendent application) मांगे हैं.

New superintendent of PBM Hospital Bikaner
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक

By

Published : Jan 27, 2022, 7:24 PM IST

बीकानेर.बीकानेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम अस्पताल में स्थाई अधीक्षक (New superintendent of PBM Hospital Bikaner) के लिए सरकार ने खोज शुरू कर दी है. पिछले 2 साल से अस्पताल अधीक्षक का पद कार्यवाहक के भरोसे चल रहा है. पिछले 13 महीनों से मेडिसिन के सीनियर प्रोफेसर डॉ. परमेंद्र सिरोही को अधीक्षक का जिम्मा दिया हुआ है. नए अधीक्षक के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.

डॉ. परमेंद्र सिरोही से पहले सर्जरी के मोहम्मद सलीम के पास कार्यवाहक के रूप में जिम्मेदारी थी. कोरोना काल के दो सालों से स्थायी अधीक्षक की बजाय कार्यवाहक ही जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सिरोही ने बताया कि अधीक्षक पद के लिए आचार्य और वरिष्ठ आचार्य के रूप में 5 साल के कार्य अनुभव रखने वाले पात्र होंगे. अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है. नए अधीक्षक का चयन साक्षात्कार से होगा.

पढ़ें:Corona In Bikaner: पीबीएम अस्पताल अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव

अस्पताल की प्रशासनिक और वित्तीय व्यवस्था की जिम्मेदारी भी अधीक्षक के पास होती है. लेकिन आए दिन अस्पताल में मरीजों, उनके परिजनों के साथ चिकित्सकों के विवाद और भ्रष्टाचार के आरोप देखने में आते हैं. ऐसे में अधिकतर वरिष्ठ चिकित्सक इस जिम्मेदारी को लेने से बचते हैं. इतना ही नहीं कार्य व्यवस्था के तौर पर लगाए हुए अधीक्षक भी फुल टाइम अधीक्षक बनने से परहेज रखते हैं और यही कारण है कि खुद डॉ. परमेंद्र सिरोही ने भी इसके लिए आवेदन नहीं किया है. साथ ही अभी तक गिने-चुने चिकित्सकों ने ही आवेदन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details