राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बीकानेर के पंकज ओझा भी होंगे शामिल - स्वामी विवेकानंद की जयंती

स्वामी विवेकानन्द जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बीकानेर के पंकज ओझा बतौर वक्ता शामिल होंगे. पंकज ओझा वर्तमान में अमेरिका में रह रहे हैं. यह संगोष्ठी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी.

Pankaj Ojha of Bikaner, Pankaj Ojha deutsche bank, स्वामी विवेकानन्द जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
Pankaj Ojha of Bikaner, Pankaj Ojha deutsche bank, स्वामी विवेकानन्द जयंती पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

By

Published : Jan 7, 2021, 12:33 PM IST

बीकानेर.युवाओं की प्रेरक के रूप में पहचान रखने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में बीकानेर के पंकज ओझा को भी बतौर वक्ता चुना गया है. वे 12 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सेमिनार में हिस्सा लेंगे.

सेमिनार कार्यक्रम का पोस्टर

पढ़ेंः शिक्षा विभाग में बैक डेट में तबादले, देर रात एक सूची हुई निरस्त

स्वामी विवेकानन्द जयंती को युवा दिवस के उपलक्ष्य में देश के चर्चित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा 12 जनवरी 2021 को भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अध्यक्षता में देश के युवाओ को सही दशा और दिशा देने हेतु स्वामी विवेकानंद का विचार ग्लोबल परिपेक्ष्य में किस प्रकार विश्व के लिए कल्याणकारी है.

पढ़ेंः टॉफी दिलाने के बहाने बीकानेर में बच्ची से दुष्कर्म, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

इस विषय पर आयोजित व्याख्यान में विश्वभर के प्रमुख चिंतको को आमंत्रित किया गया है. जिसमें बीकानेर गंगाशहर मूल के पंकज ओझा को भी आमंत्रित किया गया है. ओझा वर्तमान में अमेरिका (फ्लोरिडा) में निवास करते हैं. ओझा डॉयचे बैंक में वॉइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं. इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विश्वभर के चुनिंदा के व्यक्तियों को ही आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details