बीकानेर. पंचायती राज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समितियों के नामांकन सोमवार को दाखिल हुए. बीकानेर में भाजपा ने सभी 29 जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों की सूची जारी की तो वहीं कांग्रेस ने प्रत्याशियों को सिंबल देकर नामांकन भरने के निर्देश दिए.
बीकानेर में जिला परिषद का चुनाव भी रोचक होता जा रहा है. केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल के पुत्र रवि शेखर मेघवाल की औपचारिक रूप से राजनीतिक एंट्री जिला परिषद सदस्य के चुनाव में हो गई है. पार्टी ने वार्ड संख्या 23 से मैदान में उतारा है. सोमवार को रवि शेखर ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें-पंचायत चुनाव 2020: विधायक गोविंद मेघवाल की बेटी और पत्नी जिला प्रमुख की दौड़ में
इस दौरान रवि शेखर ने कहा कि उनका राजनीति में आना और जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ना वंशवाद और परिवारवाद का उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा कि आईएएस का बेटा आईएएस बनता है और डॉक्टर का बेटा अगर डॉक्टर बनता है तो उसमें योग्यता है तभी बन पाता है.
मैं पैराशूट उम्मीदवार नहीं हूं...