राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेल फाटक की समस्या पर चित्रकारों ने किया करारा व्यंग्य

बीकानेर शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरती रेल लाइन के चलते दिन में कई बार रेलगाड़ियों के गुजरने के दौरान बंद होते रेल फाटकों की समस्या अब लोगों के लिए खासी दिक्कतों का कारण बनती जा रही है. इसे लेकर चित्रकारों ने कराया व्यंग्य करते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन किया.

समस्या अब मुखर होती जा रही है  बीकानेर शहर के बीचों-बीच गुजरती रेल लाइन  रेल फाटक की समस्या पर चित्रकारों ने किया व्यंग्य  कई बार बंद होते रेल फाटक अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं  बीकानेर के केईएम रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की थी  Painters satirize the problem of rail gate  Bikaner city passes through the rail line
बीकानेर शहर में रेल फाटकों से शहरवासी परेशान

By

Published : Dec 15, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 7:44 PM IST

बीकानेर.शहर के बीच से गुजरती रेल लाइन से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों के चलते दिन में कई बार बंद होते रेल फाटक अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. पिछले 40 सालों से इन रेल फाटकों की समस्या के चलते लोग खासे परेशान हो रहे हैं.

शहर के मुख्य मार्ग कोटगेट के बाहर और सांखला रेलवे फाटक के बंद होने के दौरान कई बार जाम की स्थिति बन जाती है. जिसके चलते वहां से गुजरने वाले पद यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और काफी देर तक जाम में रुकने के चलते अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी देरी हो जाती है. इन रेल फाटकों की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार जनता ने आवाज उठाई और हर चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने इसे वोट बटोरने का एक जरिया बना लिया.

बीकानेर शहर में रेल फाटकों से शहरवासी परेशान

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस समस्या के निदान के लिए बीकानेर के केईएम रोड पर एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की थी. लेकिन, वह भी महज कागजी ही साबित हुई. वहीं कांग्रेस सरकार के समय बीकानेर में रेलवे बाईपास बनाने की बात कही गई थी.

पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

भगत सिंह ब्रिगेड के बैनर तले विरोध प्रदर्शन के तीसरे और अंतिम दिन बीकानेर के कोटगेट रेलवे फाटक पर इन चित्रकारों ने केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल और गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के मुखौटे पहन कर इस मामले में दोनों की ओर से लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए उन पर व्यंग्य किया.

चित्रकार मोना सरदार डूडी और मुकेश जोशी ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए अब बीकानेर की जनता खुद आवाज उठाएगी और दोनों ही पार्टियों के नेताओं को इस समस्या को दूर करने के लिए मजबूर करेगी.

Last Updated : Dec 15, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details