राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्य सरकार ने कोरोना काल में शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को दी ये बड़ी राहत - बीकानेर न्यूज़

राज्य सरकार ने शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए आगामी कक्षाओं में प्रोविजनली क्रमोन्नत करने का फैसला लिया है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि शिक्षा संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोड़कर शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रोविजनली क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री, State Government, शिक्षा संकाय के विद्यार्थी, Rajasthan News
राज्य सरकार ने जारी किया प्रोविजनली क्रमोन्नत करने का आदेश

By

Published : Jun 22, 2020, 12:40 AM IST

बीकानेर.कोरोना महामारी का असर शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ा है.समुचित रुप से कक्षाएं नहीं चलने के कारण अध्ययन-अध्यापन काफी प्रभावित हुआ है. प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार ने शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए आगामी कक्षाओं में प्रोविजनली क्रमोन्नत करने का फैसला लिया है.

पढ़ें:राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा संकाय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को छोड़कर शेष कक्षाओं के विद्यार्थियों को उनकी आगामी कक्षाओं में प्रोविजनली क्रमोन्नत करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही इन पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत जिन विद्यार्थियों ने कोविड-19 महामारी के कारण इंटर्नशिप पूर्ण नहीं की है, उन्हें आगामी कक्षा या आगामी सत्र में इंटर्नशिप करने की इजाजत प्रदान कर दी गई है. उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों का अंतिम परीक्षा परिणाम इंटर्नशिप पूर्ण करने का प्रणाम-पत्र प्राप्त होने के बाद जारी कर दिए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

गौरतलब है कि शिक्षा संकाय के पाठ्यक्रमों में बी.एड, बी.ए.-बी.एड/बी.एससी-बी.एड (एकीकृत चार वर्षीय पाठ्यक्रम) एम.एड, बी.एड-एम.एड. (एकीकृत तीन वर्षीय पाठ्यक्रम) बी.पी.एड और एम.पी.एड विशेष तौर से शामिल है. राज्य सरकार द्वारा शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को आगामी कक्षाओं में प्रोविजनली क्रमोन्नत करने से कोरोना महामारी के दौर में बड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details