बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 9 और 10 अप्रैल के बीकानेर दौरे में प्राप्त सभी परिवेदनाओं का जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को वन-टू-वन रिव्यू (One to one review of cases got in CM public hearing in Bikaner) किया. जिला परिषद सभागार में लगभग करीब सात घंटे चली मैराथन बैठक में विभागों के अधिकारी और परिवादी मौजूद रहे. जिला कलक्टर ने अधिकारियों से प्रकरणों के संबंध में अब तक की कार्रवाई के बारे में जाना और परिवादियों को इससे अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. सरकार को तथ्यपरक और सटीक जवाब भेजे जाएं तथा परिवादी को इससे अवगत करवाएं. उन्होंने कहा कि अंतिम प्रकरण निस्तारित होने तक इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी.
पहली बार हुआ द्विपक्षीय रिव्यू: पहली बार मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का द्विपक्षीय रिव्यू हुआ. सभी अधिकारी अब तक की कार्रवाई के साथ बैठक में पहुंचे. परिवादियों को भी कार्रवाई के बारे में बताया. सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे में 563 प्रकरण प्राप्त (563 cases received in CM public hearing in Bikaner) हुए. इनमें से राज्य स्तर पर निस्तारित होने वाले 150 प्रकरणों को संबंधित विभागों को भेजा गया. वहीं जिला स्तर के 413 प्रकरण थे. इनमें से 265 परिवादी बैठक में पहुंचे. वहीं 25 नए प्रकरण भी दर्ज हुए. प्रकरणों में राजस्व, यूआईटी, शिक्षा विभाग और नगर निगम के सर्वाधिक प्रकरण थे.
पढ़ें:मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्री शेखावत पर ली चुटकी, पूछा- वो राजनीति नहीं छोड़ रहे क्या?
65 वर्षीया राबिया को मिला पीपीओ: सोनगिरि कुआं क्षेत्र निवासी 65 वर्षीया राबिया ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसके पिता स्व. गुलाम फरीद सेवानिवृत्ति के समय अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) कार्यालय में कार्यरत थे तथा वर्ष 1972 में सेवानिवृत्त हुए. वर्ष 1997 में उनका निधन हो गया. इससे पहले उसके पति मुश्ताक अहमद का निधन हो गया था. राज्य सरकार द्वारा 4 सितंबर, 2012 के आदेशों के अनुसार सेवानिवृत्त कार्मिक की एकमात्र विधवा पुत्री होने के नाते वह पारिवारिक पेंशन के लिए पात्र थी, लेकिन पिता के पीपीओ में सेवानिवृत्ति के समय किसी कार्यालय में कार्यरत होना अंकित नहीं था. प्रकरण बेहद पुराना और विभिन्न कार्यालयों से संबंधित होने के कारण उसे बहुत परेशानी हुई. इसके बाद राबिया ने मुख्यमंत्री की जनसुनवाई के दौरान यह प्रकरण रखा. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राबिया का पेंशन अदायगी आदेश जारी कर दिया गया. अब वह परिवारिक पेंशन की प्राप्त कर सकेगी.