बीकानेर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 पर सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.
देर रात हुए इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए घायल व्यक्ति को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया. घटना महाजन थाना और श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना की सीमा पर अर्जुनसर से सूरतगढ़ के बीच हुई. घटना में घायल व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर : मेगा हाईवे पर ट्रेलर और कार में भीषण भिड़ंत, 4 की दर्दनाक मौत
महाजन थानाधिकारी रमेश न्योल ने बताया कि घटना राजियासर थाना क्षेत्र में हुई है लेकिन अल सुबह सूचना मिलने के साथ ही तत्काल महाजन थाना पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया और घायल को मौके से ही अस्पताल भिजवाया गया और राजियासर थाना को इसकी सूचना दी गई. घटना के बाद राजमार्ग पर एकबारगी जाम की स्थिति हो गई और पुलिस ने अलसुबह दोनों ट्रकों को सड़क से हटाकर किनारे करवाया. दुर्घटना में मृतक की शिनाख्त हो गई है और राजियासर थाना पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.