राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरपंच चुनाव रंजिश में गाड़ी से कुचलकर एक की मौत, ग्रामीण थाने का कर रहे घेराव - bikaner hindi news

बीकानेर से लूणकरणसर थाना क्षेत्र में पंचायत राज चुनाव को लेकर आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. थाना अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में सरपंच के चुनाव को लेकर आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

bikaner news, bikaner hindi news
गाड़ी से कुचलकर एक की मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 12:44 PM IST

बीकानेर. पंचायत चुनाव के चलते हुई हिंसा में बीकानेर से लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसका पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है.

लूणकरणसर थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि लुणकनसर तहसील के भादवा गांव में देर रात कुछ लोगों ने सड़क किनारे बैठे लोगों पर गाड़ी चढा दी. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया. घायल का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव में सरपंच के चुनाव को लेकर आपसी रंजिश के चलते यह घटना हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:अपराध पर सियासत: राजस्थान की सड़कों पर उतरेंगीं दो राजनीतिक पार्टियां, बीजेपी करेगी प्रदर्शन तो कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण लूणकरनसर थाने के बाहर जमा हो गए और अब धरने पर बैठ गए हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details