बीकानेर.जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के शोभासर के पास शुक्रवार रात को दो व्यक्तियों के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के 24 घंटों के भीतर एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार (two arrested in bikaner double murder case) कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार ने शनिवार शाम को बताया कि घटना में विवाद का कारण पानी की बोतल फेंकने से हुआ था. उसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना को होली से जोड़ना गलत है. पानी फेंकने के नाम पर ही विवाद हुआ था.
पढ़ें.Double murder case in Dungarpur: डबल मर्डर केस का खुलासा, बुजुर्ग दंपती का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार
अमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन मुकेश ने रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने भाई गिरधारी और मामा श्यामलाल और एक दोस्त के साथ शोभासर से नहर में नहाकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान शोभासर चौराहे के पास दो लोग खड़े थे जिस पर उसके भाई गिरधारी ने पानी की बोतल उन लड़कों पर मार दी. उसके बाद आरोपी लड़के नाराज हो गए.
आरोपियों ने आगे आकर रास्ता रोक लिया और उनमें से एक ने चाकू निकालकर उसके भाई गिरधारी और मामा श्यामलाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को पीबीएम अस्पताल लेकर गई. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शनिवार को दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.