राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Bikaner crime news

बीकानेर जिले के शोभासर के पास शुक्रवार रात को दो व्यक्तियों की हत्या का पुलिस ने खुलासा (two arrested in bikaner double murder case) कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

blind murder case in Bikaner revealed
बीकानेर में दोहरे हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Mar 19, 2022, 10:21 PM IST

बीकानेर.जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के शोभासर के पास शुक्रवार रात को दो व्यक्तियों के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. घटना के 24 घंटों के भीतर एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार (two arrested in bikaner double murder case) कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार ने शनिवार शाम को बताया कि घटना में विवाद का कारण पानी की बोतल फेंकने से हुआ था. उसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना को होली से जोड़ना गलत है. पानी फेंकने के नाम पर ही विवाद हुआ था.

पढ़ें.Double murder case in Dungarpur: डबल मर्डर केस का खुलासा, बुजुर्ग दंपती का हत्यारा भतीजा गिरफ्तार

अमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन मुकेश ने रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने भाई गिरधारी और मामा श्यामलाल और एक दोस्त के साथ शोभासर से नहर में नहाकर वापस लौट रहे थे. इस दौरान शोभासर चौराहे के पास दो लोग खड़े थे जिस पर उसके भाई गिरधारी ने पानी की बोतल उन लड़कों पर मार दी. उसके बाद आरोपी लड़के नाराज हो गए.

आरोपियों ने आगे आकर रास्ता रोक लिया और उनमें से एक ने चाकू निकालकर उसके भाई गिरधारी और मामा श्यामलाल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को पीबीएम अस्पताल लेकर गई. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शनिवार को दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details