राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: UGC की गाइडलाइन के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी - UGC की गाइडलाइन का विरोध

यूजीसी की नई गाइडलाइन के विरोध में शनिवार को बीकानेर में एनएसयूआई के पदाधिकारियों की ओर से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उनका कहना था कि अगर यूजीसी ने अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट नहीं किया तो आगामी दिनों मे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बीकानेर समाचार, bikaner news
एनएसयूआई का प्रदर्शन

By

Published : Jul 11, 2020, 6:32 PM IST

बीकानेर.यूजीसी की नई गाइडलाइन का विरोध प्रदेशभर में किया जा रहा है. बीकानेर के एनएसयूआई के पदाधिकारी भी सरकार के इस फैसले का विरोध करते नजर आए और कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को प्रदर्शन भी किया.

एनएसयूआई के पदाधिकारियों का कहना है कि जब प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है तो अंतिम वर्ष के छात्रों क्यों नहीं प्रमोट किया जा सकता है. उनका कहना है कि क्या कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चपेट में अंतिम वर्ष के छात्र नहीं आएंगे.

पढ़ें-स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की मांग को लेकर अनूठा प्रदर्शन...

इसी के तहत छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों का कहना था कि अगर यूजीसी ने अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट नहीं किया तो आगामी दिनों मे उग्र आंदोलन करने के साथ ही जगह-जगह चक्का जाम भी किया जाएगा.

दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सभी छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला लिया गया था. लेकिन उसके अगले दो दिन बाद यूजीसी ने अपनी गाइडलाइन जारी करते हुए अंतिम वर्ष की परीक्षा को अनिवार्य बताते हुए राज्य सरकार को परीक्षा का आयोजन करवाने को कहा था. वहीं, राज्य सरकार अभी भी अपने फैसले पर अडिग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details