बीकानेर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री और बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनसमस्याओं को सुना. इसके बाद लौटा साहनी जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, जो करीब 4 घंटे तक चली.
बैठक के बाद डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने अंध विद्यालय में नेयवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन की ओर से सीएसआर फंड से बनाए गए कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया. अंध विद्यालय के दौरे के बाद शाम को डोटासरा शिक्षा निदेशालय पहुंचे. शिक्षा निदेशालय में करीब दो घंटे तक बैठक चली. शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग के लंबित प्रकरणों और कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन के अलावा नवाचारों को लेकर चर्चा की गई.
पढ़ें- बीकानेरः डोटासरा से मिलने आई कांग्रेस की महिला नेता भड़की, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की समझाइश
इस दौरान डोटासरा ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को लंबित प्रकरणों पर तुरंत सुनवाई करते हुए आमजन को उनका निस्तारण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर होने वाली बैठक में कई बार जनसुनवाई में दूरस्थ गांवों के लोग नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे में बीकानेर में अपने आगामी दौरे से जिला स्तर पर बैठक करने की बजाय विधानसभा वार बैठक करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही आने वाले समय में जिले की विधानसभावार बैठकों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन सुनवाई और अधिकारियों की बैठक जमीन संबंधी और पानी बिजली के मामले सामने आए हैं.
शिक्षा विभाग की बैठक में लिए यह निर्णय
इससे पहले शिक्षा विभाग की बैठक में डोटासरा ने प्रदेश के शिक्षकों की एसीआर ऑनलाइन भरने के लिए पोर्टल की शुरुआत की. साथ ही कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों की स्कॉलरशिप के लिए शाला दर्पण पोर्टल को इंटीग्रेट करने की शुरुआत भी की. इसके साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की कोरोना से मौत होने पर हितकारी निधि से 3 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की.
हितकारी निधि में अभी तक डेढ़ लाख रुपए की मदद का प्रावधान था. नया प्रावधान उन कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए ही लागू होगा जिनकी मौत कोरोना से हुई है. लेकिन वे उस वक्त ड्यूटी पर नहीं थे. शिक्षा विभाग की बैठक में विभाग के लंबित प्रकरणों के निस्तारण को लेकर भी डोटासरा ने निर्देश दिया.