बीकानेर.परिवहन विभाग में राजस्व वसूली की गति को बढ़ाने और सड़क हादसों में कमी को लेकर परिवहन आयुक्त और शासन सचिव रवि जैन ने बीकानेर में तीन संभाग के 17 जिलों के परिवहन अधिकारियों की बैठक ली. बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त रवि जैन ने अधिकारियों को वित्तीय वर्ष समाप्ति के 70 जिलों में राजस्व वसूली को तेज करने के साथ ही परिवहन अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने के निर्देश दिए. इस दौरान परिवहन आयुक्त ने बैठक में मौजूद अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए राजस्व वसूली को अभियान बनाकर गति लाने के निर्देश दिए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जैन ने कहा कि कोरोना के चलते राजस्थान में काफी फर्क पड़ा था और सड़कों पर वाहन भी कम हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा भी विभाग की प्राथमिकता है और इसकी को लेकर 26 जनवरी से पूरे प्रदेश में एक महाअभियान चलाया जाएगा. इसके तहत नो रिफ्लेक्टर लोड वाहन ऑन रोड शुरू होगा.