बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नवविवाहित जोड़े ने आत्महत्या कर (Couple committed suicide in Bikaner) ली. नोखा थाना पुलिस के अनुसार टाट गांव निवासी 29 वर्षीय मदनलाल पुत्र पूर्णाराम ने अपनी पत्नी राजू देवी के साथ घर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित बंद पड़े सरकारी स्कूल के परिसर में बने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी. यह स्कूल बंद रहती है, वहीं टांका सार्वजनिक उपयोग का है.
जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी 6 माह पूर्व ही हुई थी. हालांकि घटना को लेकर क्या कारण रहे, इसको लेकर जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि विवाह को 6 माह ही होने के कारण नियमानुसार मामले की जांच एसडीएम स्तर पर ही होगी.