राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Couple suicide case: नवविवाहित जोड़े ने पानी के टांके में कूदकर की आत्महत्या, एसडीएम स्‍तर पर होगी जांच

बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में एक नवविवाहित जोड़े ने बुधवार को आत्‍महत्‍या कर (Newly married couple suicide in Bikaner) ली. दोनों घर के पास ही सरकारी स्‍कूल में बने पानी के टांके में कूदे और जान दे दी. पुलिस ने बताया कि विवाह को 6 माह ही होने के कारण नियमानुसार मामले की जांच एसडीएम स्तर पर ही होगी.

Newly married couple suicide in Bikaner, case investigation by SDM
नवविवाहित जोड़े ने पानी के टांके में कूदकर की आत्महत्या, एसडीएम स्‍तर पर होगी जांच

By

Published : Sep 14, 2022, 9:42 PM IST

बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक नवविवाहित जोड़े ने आत्महत्या कर (Couple committed suicide in Bikaner) ली. नोखा थाना पुलिस के अनुसार टाट गांव निवासी 29 वर्षीय मदनलाल पुत्र पूर्णाराम ने अपनी पत्नी राजू देवी के साथ घर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित बंद पड़े सरकारी स्कूल के परिसर में बने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी. यह स्कूल बंद रहती है, वहीं टांका सार्वजनिक उपयोग का है.

जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी 6 माह पूर्व ही हुई थी. हालांकि घटना को लेकर क्या कारण रहे, इसको लेकर जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही माना जा रहा है. पुलिस ने बताया कि विवाह को 6 माह ही होने के कारण नियमानुसार मामले की जांच एसडीएम स्तर पर ही होगी.

पढ़ें:Suicide in Alwar: अलवर के मालाखेड़ा में नवविवाहित जोड़े ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत

24 घंटे में चार की मौत:जिले में बीते 24 घंटे में अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार को जहां नयाशहर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले पति-पत्नी ने भी ऐसा ही खौफनाक कदम उठाया था. घटना में पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति बच गया. उसका पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मंगलवार शाम को ही नयाशहर थाना क्षेत्र के एक युवक ने खुद को गोली मार ली थी, जिसकी भी देर रात दौरान इलाज मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details