राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा ने संभाला कार्यभार, कहा- बेहतर पुलिसिंग, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के लिए करेंगे काम

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई आईपीएस तबादला सूची के बाद बीकानेर में नए एसपी के रूप में आईपीएस प्रीति चंद्रा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है. प्रीति चंद्रा ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि वो बेहतर पुलिसिंग, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के लिए काम करेंगी. देखें पूरी बातचीत...

Preeti Chandra takes charge, Bikaner SP Preeti Chandra
बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा ने संभाला कार्यभार

By

Published : Jan 6, 2021, 3:48 PM IST

बीकानेर. पिछले कुछ महीनों में बीकानेर में बड़ी अपराधिक गतिविधियों के बाद राज्य सरकार की ओर से गंभीरता दिखाई गई है. हाल ही में जारी हुई आईपीएस तबादला सूची के जरिए बदलाव करते हुए आईपीएस प्रीति चंद्रा को बीकानेर पुलिस अधीक्षक के रूप में भेजा गया है. बुधवार को आईपीएस प्रीति चंद्रा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.

बीकानेर एसपी प्रीति चंद्रा ने संभाला कार्यभार

आजादी के बाद पहली बार बीकानेर में किसी महिला पुलिस अधिकारी को पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. कार्यभार में संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में नई एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के लिए वे काम करेंगी. उन्होंने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे और पुलिस अधिकारियों के लिए हर समय उपलब्ध रहे, इसको लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन में विश्वास बने और अपराधियों में भय बने, इसको लेकर तुरंत ही सभी थाना अधिकारियों और उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. हर रोज बीकानेर में संबंधित थाना अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी दो घंटे पैदल मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि 24×7 अलर्ट मोड पर पुलिस रहेगी और हर जगह पुलिस मौजूद है, इस बात का आभास लोगों को होगा तो निश्चित रूप से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में भय बढ़ेगा. इसको लेकर पूरी सुनियोजित ढंग से काम किया जाएगा.

पढ़ें-अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार

आम जनता और पुलिस के बीच संवाद हीनता के सवाल पर उन्होंने कहा कि संवाद किसी भी स्तर पर नहीं टूटना चाहिए और पुलिस आम लोगों की सुरक्षा और उनकी रक्षा के लिए है. ऐसे में कम्युनिकेशन गैप पुलिस के स्तर पर नहीं हो, इसको लेकर भी वे काम करेंगे. साथ ही परिवादियों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.

बीकानेर में पिछले 6 महीनों में बड़े अपराध के साथ ही अवैध हथियार मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इन सब चीजों पर लगाम लगाने जरूरी है. पुलिस के सूचना तंत्र और बूथ स्तर पर मजबूती करने के लिए काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details