बीकानेर. पिछले कुछ महीनों में बीकानेर में बड़ी अपराधिक गतिविधियों के बाद राज्य सरकार की ओर से गंभीरता दिखाई गई है. हाल ही में जारी हुई आईपीएस तबादला सूची के जरिए बदलाव करते हुए आईपीएस प्रीति चंद्रा को बीकानेर पुलिस अधीक्षक के रूप में भेजा गया है. बुधवार को आईपीएस प्रीति चंद्रा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.
आजादी के बाद पहली बार बीकानेर में किसी महिला पुलिस अधिकारी को पुलिस कप्तान के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. कार्यभार में संभालने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में नई एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग, आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के लिए वे काम करेंगी. उन्होंने कहा कि आमजन के लिए उनके दरवाजे खुले रहेंगे और पुलिस अधिकारियों के लिए हर समय उपलब्ध रहे, इसको लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन में विश्वास बने और अपराधियों में भय बने, इसको लेकर तुरंत ही सभी थाना अधिकारियों और उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. हर रोज बीकानेर में संबंधित थाना अधिकारियों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी दो घंटे पैदल मार्च करेंगे. उन्होंने कहा कि 24×7 अलर्ट मोड पर पुलिस रहेगी और हर जगह पुलिस मौजूद है, इस बात का आभास लोगों को होगा तो निश्चित रूप से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों में भय बढ़ेगा. इसको लेकर पूरी सुनियोजित ढंग से काम किया जाएगा.