राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर में फूटा कोरोना बम, एक दिन में 12 पॉजिटिव आए सामने - rajasthan news

कोरोना संक्रमण का प्रकोप एक बार फिस से बीकाने में गहराने लगा है. मंगलवार को बीकानेर में एक साथ 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. दोपहर की रिपोर्ट में जहां 3 पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं शाम को जारी हुई रिपोर्ट में 9 और पॉजिटिव सामने आए.

बीकानेर में फूटा कोरोना बम, Corona explodes in Bikaner
कोरोना के नए मामले आए सामने

By

Published : May 19, 2020, 11:09 PM IST

बीकानेर.शहर में धीरे-धीरे कोरोना अपना जाल फैलाता हुआ नजर आ रहा है. यह शहर एक बार फिर ऑरेंज जोन से रेड जोन में आ गया है. बीकानेर में मंगलवार को एक ही दिन में 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

पढ़ें- इन पदों पर नियुक्ति के लिए गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता

बीकानेर में पिछले 5 दिन में 25 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. मंगलवार दोपहर जारी हुई रिपोर्ट में जहां तीन पॉजिटिव सामने आए थे. वहीं देर शाम जारी हुई रिपोर्ट में 9 और पॉजिटिव सामने आए हैं. 9 पॉजिटिव शहर के जेलवेल क्षेत्र के हैं, यह सभी पॉजिटिव शनिवार को कोरोना पीड़ित मृतक व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे. सभी नौ पॉजिटिव एक ही परिवार के सदस्य हैं.

पढ़ेंःCM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत

बीकानेर में अब तक कुल 65 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं. जिनमें से 37 रिकवर हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है. हालांकि अस्पताल में भर्ती 3 और पॉजिटिव की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है और बुधवार को एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details