बीकानेर.कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाएं, समाजसेवी और भामाशाह आगे आ रहे है. ऐसे में बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से जिले के जरूरतमंदों को राशन सामग्री और जरूरत की चीजों का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऐसे कार्यों में सी सर्टिफिकेट प्राप्त एनसीसी कैडेट्स से सेवा लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए कैडेट्स को बकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया है.
बता दें कि इस कार्य में लगे कैडेट्स बीकानेर के सभी थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. दरअसल, कोविड-19 के चलते कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों मे राशन, दूध, सब्जी वितरण के समय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और आरएसी के जवानों को दिक्कत हो रही थी, इसलिए इन कैडेट्स की मदद लेने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है.