राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LOCKDOWN: बीकानेर पुलिस की मदद के लिए आगे आए एनसीसी कैडेट्स

लॉकडाउन के चलते बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से राशन सामग्री, दूध और अन्य सेवाओं का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में लोगों के भीड़ को नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए एनसीसी कैडेट्स का सहयोग लिया जा रहा है.

बीकानेर की खबर, Bikaner news
मदद के लिए आगे आए एनसीसी कैडेट्स

By

Published : Apr 17, 2020, 4:12 PM IST

बीकानेर.कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए कई समाजसेवी संस्थाएं, समाजसेवी और भामाशाह आगे आ रहे है. ऐसे में बीकानेर जिला प्रशासन की ओर से जिले के जरूरतमंदों को राशन सामग्री और जरूरत की चीजों का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से ऐसे कार्यों में सी सर्टिफिकेट प्राप्त एनसीसी कैडेट्स से सेवा लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए कैडेट्स को बकायदा प्रशिक्षण भी दिया गया है.

मदद के लिए आगे आए एनसीसी कैडेट्स

बता दें कि इस कार्य में लगे कैडेट्स बीकानेर के सभी थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. दरअसल, कोविड-19 के चलते कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों मे राशन, दूध, सब्जी वितरण के समय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस और आरएसी के जवानों को दिक्कत हो रही थी, इसलिए इन कैडेट्स की मदद लेने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है.

पढ़ें- बीकानेरः लॉकडाउन ने तोड़ी लघु और कुटीर उद्योगों की कमर

इसके साथ ही लोगो से अपील की गई है कि वे सब्जी आदि खरीदने हेतु घर से बाहर ना निकलें, अपने मोहल्लों मे ही जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत सब्जी विक्रेता से खरीदें. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एनसीसी कैडेट्स की मदद ली जा रही है.

इस कार्य में लगे कैडेट ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान हमारी मदद ली जा रही हैं. हमें हमारे प्रशिक्षण के दौरान जो भी ट्रेनिंग मिली है, उससे हम विपदा के समय आमजन की मदद कर देश की सेवा कर रहे हैं. लोगों से अपील करते हैं कि अपने घरों में रहकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details