राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति विष्णु शर्मा को एनसीसी ने दी कर्नल कमांडेंट रैंक

बीकानेर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति विष्णु शर्मा को शुक्रवार को एनसीसी की ओर से कर्नल कमांडेंट की रैंक प्रदान की गई.

Bikaner Veterinary University, Vishnu Sharma Ranked Colonel Commandant
वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति विष्णु शर्मा को एनसीसी ने दी कर्नल कमांडेंट रैंक

By

Published : Mar 27, 2021, 2:19 PM IST

बीकानेर. एनसीसी महानिदेशालय और सरकार की ओर से इस वर्ष देश के चार विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कर्नल कमांडेंट की रैंक प्रदान की गई. देश के 4 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों में प्रदेश के एकमात्र बीकानेर से राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विष्णु शर्मा को यह रैंक शुक्रवार को प्रदान की गई.

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति विष्णु शर्मा को एनसीसी ने दी कर्नल कमांडेंट रैंक

एनसीसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीसी की ओर से हर वर्ष विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस तरह से मानद रैंक प्रदान की जाती है और इस वर्ष पूरे देश में महज चार विश्वविद्यालय के कुलपतियों को ही यह गौरव मिला है. जिनमें से प्रदेश में एकमात्र बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति विष्णु शर्मा भी शामिल हैं.

शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में NCC के कमांडिंग आफिसर कर्नल पीपीएस ग्रेवाल, एनसीसी महानिदेशालय के जयपुर के उप महानिदेशक कर्नल प्रताप सिंह राठौड़ और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल एमएस माहर ने यह रैंक प्रदान की.

पढ़ें-कोटा: जीतू टेंशन हत्याकांड के आरोपी के मकान को वन विभाग और पुलिस ने किया ध्वस्त

इस दौरान कर्नल प्रोफेसर विष्णु शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह बहुत गर्व की बात है कि उन्हें यह रैंक प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि एनसीसी का मतलब ही अनुशासन और देश प्रेम है और कोशिश करेंगे कि इसके लिए वे बेहतर काम करें. पीपिंग समारोह के दौरान बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details