बीकानेर. देश के श्रमिक कर्मचारी और केंद्रीय श्रम संगठन की ओर से बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत कर्मचारियों ने विरोध दर्ज करवाया है. केंद्र सरकार की मजदूरों के विरुद्ध निर्णय से नराज बैंक, रेलवे और अनेक श्रमिक संगठनों ने मिलकर स्थानीय रतन बिहारी पार्क से रैली निकाल कर विरोध जताया. वहीं यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची.
रैली के संयोजक वाईके योगी ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ सीटू, एटक, इंटक बैंक, बीएसएनएल सहित संगठित और असंगठित क्षेत्र से जुड़े हुए कर्मचारी इस रैली में शामिल हुए है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून और श्रम नीतियों में जो बदलाव किए जा रहे हैं, वह मजदूरों के हितों में नहीं है. वहीं मजदूर संगठन पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षशील हैं.