बीकानेर.प्रदेश के ऊर्जा जलदाय मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा कि चीन के साथ हुए विवाद में भारतीय सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. कांग्रेस पार्टी के साथ ही पूरा देश उन शहीद के परिवारों के साथ है. इस दौरान केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अमेरिका के साथ हुए एक वाक्य का जिक्र भी किया.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन समय में इंदिरा गांधी ने अपनी बात को दृढ़ता के साथ रखा और अमेरिका को अपने निर्णय को वापस लेने पर मजबूर किया और ऐसा ही काम अब केंद्र सरकार को करना होगा, लेकिन वो सिर्फ बातें कर रहे हैं.
बीकानेर में कोरोना के इलाज को लेकर पीबीएम अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है और वे अस्पताल प्रशासन से इसका फीडबैक ले रहे हैं और यदि किसी की गलती सामने आती है तो जांच में दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.